24 घंटे में भारत समेत दुनिया के 7 बाजारों में लोअर सर्किट लगा, ट्रेडिंग रोकनी पड़ी, निवेशक हताश

कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर के बाजारों में कोहराम मचा हुआ है। दुनिया के सभी प्रमुख बाजार लगातार गिर रहे हैं। भारत समेत दुनिया के 7 देशों के बाजारों में लोअर सर्किट लगा। इसके चलते इन बाजारों में कुछ समय के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। भारत में लोअर सर्किट से 45 मिनट तक ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। इससे पहले 2008 में बाजार को लोअर सर्किट के चलते बंद करना पड़ा था। तब दुनिया के बाजारों में मंदी के चलते भी भारतीय बाजार गिरे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार डाऊ जोंस में भी ट्रेडिंग 15 मिनट के लिए रोकी गई।